पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी का निधन, मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया दुख, कहा मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी थे अनुसूया प्रसाद मैखुरी

देहरादून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी शनिवार को निधन हो गया। वह देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। मैखुरी पिछले लगभग एक महीने से भी अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें कोरोना संक्रमण भी था। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य कांग्रेजजनों ने अनुसूया प्रसाद मैखुरी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अनुसूया प्रसाद मैखुरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और इसे प्रदेश की अपूरणीय क्षति बताया । कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्णप्रयाग से दो बार विधायक रहे डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी थे। उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्होंने जीवन पर्यंत कार्य किया। वे 2012 से 2017 के बीच में उत्तराखंड विधानसभा में उपाध्यक्ष की भूमिका में रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share