फेरी वाले और परचून दुकान के नौकर ने खंगाले थे रुड़की के दो मकान, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

रुड़की । शहर के बंद मकानों को खंगालने में फेरी वाले और परचून दुकान के नौकर का हाथ था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे 3.13 लाख रुपए और स्कूटी बरामद की है। जबकि एक बैंक खाते में जमा हजारों रुपए की रकम को पुलिस ने फ्रिज कराया है। मामले में दो और आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश मार रही है। मंगलवार को एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने चोरी का खुलासा किया। रुड़की कोतवाली को धर्मेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि 20 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह कॉलोनी का बंद मकान चोरों ने खंगाल लिया था। चोरी के वक्त वह अपने गांव गढ़वाल पोस्ट सहारनपुर कोतवाली नजीबाबाद उत्तर प्रदेश गए हुए थे। जबकि अमित कुमार जैन निवासी सिविल लाइंस ने बताया था कि 28 जनवरी की रात मकान के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर चोर मकान के अंदर दाखिल हुए थे। मकान से लाखों रुपए का माल समेट लिया था। दोनों ही मकानों से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *