बेवफाई का बदला लेने को पति ने की थी महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार, एसएसपी ने हत्याकांड का पटाक्षेप करने पर थपथपाई श्यामपुर पुलिस की पीठ

हरिद्वार । चंडीदेवी रोपवे से सटे जंगल में महिला की हत्या उसी के पति ने बेवफाई का बदला लेने के लिए की थी। श्यामपुर पुलिस ने महिला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्याकांड का पटाक्षेप करने पर श्यामपुर पुलिस की पीठ थपथपाई है।

गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि नौ नवंबर को चंडीदेवी रोपवे से पहले पैदल मार्ग से सटे जंगल में महिला का शव मिला था। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों ने दूर-दूर तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद मृतका के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला एक पुरुष के साथ चंडी घाट, हरकी पैड़ी, मनसा देवी मार्ग व अपर रोड पर दिखाई दी। चंडीघाट चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसी हुलिए का शख्स पैदल, फिर ऑटो से होते हुए जाता दिखाई दिया। बकौल एसएसपी इस ऑटो चालक से पूछताछ के बाद पुलिस टीम सिडकुल की परमानंद विहार कालोनी जा पहुंची। काफी प्रयास के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए अजय पुत्र राजवीर निवासी सुंदरपुर थाना हजरतपुर जिला बदायूं यूपी हाल निवासी परमानंद विहार कालोनी को रोशनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि मृतका उसकी पत्नी अफसाना उर्फ पूजा थी। दो वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात सिडकुल में उससे हुई थी, जिसके बाद उसने उसका धर्म बदलवाकर शादी कर ली थी। कबूला कि शादी के कुछ समय बाद अपनी रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर वह लापता हो गई थी। तब से पति उसकी तलाश में जुटा हुआ था। कुछ समय पूर्व ही यहां लौटे अजय को उसकी पत्नी के एक युवक के साथ लिवइन रिलेशपशिप में होने की जानकारी हुई। उसने पत्नी को खोजकर फिर से अपने साथ रहने के लिए राजी कर लिया। रोजाना छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होने पर पति ने पत्नी की हत्या करने की ठान ली। सुनियोजित ढंग से पत्नी को चंडीदेवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपी बदायूं चला गया। वापस यहां लौटने पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस अवसर पर एसपी अपराध अजय गणपति कुंभार, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसओ नितेश शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share