बसपा नेता सुबोध राकेश ने दिव्यांगों को बांटे निशुल्क उपकरण, 51 दिव्यांगों को दी गई इलेक्ट्रानिक रिक्शे और बैसाखी
भगवानपुर । बसपा नेता सुबोध राकेश ने रविदास मंदिर परिसर में दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण बांटे। इस दौरान 51 दिव्यांगों को इलेक्ट्रानिक रिक्शे, बैसाखी आदि दी गई। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) और जगत बंधु सेवा ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने कहा कि इस तरह के शिविरों से दिव्यांगों को लाभ मिलता है। साथ ही उनकी सेवा का पुण्य प्राप्त होता है। बताया कि नगर पंचायत ने पहले पंजीकरण शिविर में 51 लोग चिन्हित किए थे। कहा कि आगे भी शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान जगत बंधु सेवा ट्रस्ट संस्था के अध्यक्ष सुमित कुमार, डॉ. अमित कुमार सैनी, सभासद मांगेराम उर्फ नीटू, जॉनी कसेरिया, सुनील बंसल, रोहित, राजू, संजीव कुमार, मैनपाल आदि मौजूद रहे।