उप चुनाव के दौरान हुई घटनाएं निंदनीय: राजेन्द्र चौधरी

रुड़की । महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जिस प्रकार से बूथ कैप्चरिंग और लोगो से मारपीट की गई यह उत्तराखंड के इतिहास में काला दिन के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने मांग की हैं कि बूथ संख्या 53 और 54 पर रिपोलिंग होना चाहिए। मतगणना सीसीटीवी कैमरों के बीच की जाए। मतगणना कक्ष में केवल आरओ और पर्यवेक्षक को जाने की अनुमति होनी चाहिए इसके अलावा कोई भी व्यक्ति/ आधिकारी अंदर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि फायरिंग की घटना में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए । जिस प्रकार से प्रशासन एवं पुलिस ने चुनाव में दबाव में आकर काम किया है वो उचित नहीं है। एडवोकेट राजेंद चौधरी ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना है जिसमें आतंक, धनबल और हिंसा हुईं हैं वो भविष्य के लिए चिंताजनक है। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि मंगलौर विधानसभा चुनाव की गिनती निष्पक्ष की जाए। इस अवसर पर बाबू मुरली मनोहर, हरीद्वार महानगर अध्यक्ष अमन अग्रवाल, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गोपाल नारसन, जिला महामंत्री मुस्तकीम अहमद, नूर आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share