भगवानपुर में ठेका हटाने की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी, कहा- ठेका नहीं हटाया गया तो मजबूरन करनी पड़ेगी भूख हड़ताल
भगवानपुर में ठेका हटाने की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी, कहा- ठेका नहीं हटाया गया तो मजबूरन करनी पड़ेगी भूख हड़ताल
भगवानपुर । अंग्रेजी शराब का ठेका बस्ती और मंदिर के पास खोले जाने का विरोध जारी है। ग्रामीणों ने ठेके के बाहर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से किसी दूसरी जगह ठेका शिफ्ट की मांग की। ग्रामीणों ने दूसरे दिन रविवार को भी धरना जारी रखा। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यहां से अगर ठेका नहीं हटाया गया तो मजबूरन भूख हड़ताल करनी पड़ेगी।
पूर्व प्रधान नरेश धीमान के नेतृत्व में लोग कस्बे की बस्ती में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। नरेश धीमान ने बताया कि कस्बा भगवानपुर सर्विस लेन स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का पंडितों वाली गली स्थित हनुमान मंदिर व पास ही प्राचीन शिव मंदिर के नजदीक होने के चलते धरना जारी हुआ है। इस अवसर पर सुरज कौशिक, कुलदीप शर्मा, कमल वर्मा, भानू त्यागी, राजू, मनोज कपिल, नीरज शर्मा, चंदन कौशिक, शुभम पंडित, पारस सैनी, शुभम बंसल, विक्की पंडित, गगन बंसल, पवन शर्मा, भानू त्यागी, रघुनंदन शर्मा, विभोर धीमान आदि मौजूद रहे।