पुलिस ने चौथ वसूली में कथित पत्रकार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया, आरोपियों के पास से 17500 रुपये भी बरामद

मंगलौर । पुलिस ने चौथ वसूली में कथित पत्रकार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 17500 रुपये भी बरामद किए है। कोर्ट की पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरपुरा निवासी फरमान पुत्र मुस्तफा ने तहरीर देकर बताया कि वह गांव का उप प्रधान है। गांव के प्रधान का बड़ा भाई खुद को ग्राम प्रधान बताता था। मुख्य आरोपी अपने साथियों के साथ गांव में लोगों को डराता धमकाता था। पीड़ित के मुताबिक अप्रैल में एक युवक उसके पास आया था। जिसने खुद को एक इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मी बताकर उससे पांच लाख रुपये की डिमांड की थी। रूपये न देने पर उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी थी। आरोप है कि 27 अप्रैल को गैस एजेंसी के पास और 26 मई को भी पांच लाख की डिमांड की थी। बढ़ते दबाव में आकर उसने बीस हजार रुपये दे दिए थे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि अब्दुल कलाम चौक के पास से कार सवारों को पकड़ा था। मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार, मुनव्वर कुरैशी पुत्र हबीबुर्रहमान निवासी थाना पिरान कलियर, इंतजार पुत्र याकूब निवासी गांव पीरपुरा कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इंतजार का भाई गांव का निर्वाचित ग्राम प्रधान है। लेकिन वह स्वयं को ग्राम प्रधान बताकर अवैध धंधों में लिप्त रहता था। इंतजार के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से कार और 17500 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में एसएसआई प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक हाकम सिंह, कांस्टेबल राजेश देवरानी और नितेश धस्माना शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *