उत्तराखंड की हरसंभव मदद के लिए सरकार तैयार है उत्तर प्रदेश, आपदा के हालातों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे यूपी के तीन मंत्री
हरिद्वार । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उत्तराखंड की हरसंभव मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल बनाकर उत्तराखंड भेजा है। चमोली त्रासदी में लापता हुए उत्तर प्रदेश के लोगों की तलाश जारी है। इसके लिए यूपी सरकार की ओर से हरिद्वार के अलकनंदा भवन में अस्थाई आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है। यूपी के मंत्रियों ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर तीन हेल्पलाइन नंबर 1070, 7351508180 और 9389793202 जारी किए हैं। बुधवार को अलकनंदा भवन में प्रेस वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी और राज्य मंत्री विजय कश्यप ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह उत्तराखंड के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में उत्तर प्रदेश के 93 लोग लापता हुए थे। समन्वय उत्तराखंड से लगातार उत्तर प्रदेश का बना हुआ है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मंत्रियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 21 लोग सकुशल अपने घरों तक पहुंच गए हैं। जबकि दो की मौत हो चुकी है। 70 अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है। कमिश्नर सहारनपुर और डीआईजी सहारनपुर लगातार उत्तराखंड के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जानकारियां ले रहे हैं। मंत्रियों ने कहा कि यूपी की ओर से एएसपी और एसडीएम को चमोली भेजा जा चुका है। जो पल-पल की रिपोर्ट लखनऊ में दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 सदस्य मंत्रियों की कमेटी बनाकर उत्तराखंड उन्हें भेजा है। एक सवाल के जवाब में मंत्रियों ने कहा कि यूपी सरकार मृतकों के परिजनों को अतिरिक्त दो- दो लाख रुपये दे रही है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे उत्तर प्रदेश के अधिकारी बैठेंगे। जबकि डीआईजी सहारनपुर और कमिश्नर इसके नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री भाजपा विकास तिवारी, धर्मेंद्र समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।