अघोषित बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, कहा-समस्या का समाधान नहीं होने पर ऊर्जा निगम के कार्यालय पर तालाबंदी कर देहरादून में बैठे अधिकारियों के पुतले फूंके जाएंगे
हरिद्वार । अघोषित बिजली कटौती के विरोध में न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में नारेबाजी कर रोष जताया। मृदुल कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद जिस प्रकार से बिजली कटौती की जा रही है। वह बात बहुत ही निंदनीय है। चारधाम यात्रा अपने चरम पर हैं। अघोषित विद्युत कटौती से जहां व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।
वही यहां आने वाली यात्री भी अच्छा संदेश लेकर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से मध्य हरिद्वार के कई हिस्सों में व्यापारी और आम लोग परेशान हैं।
गर्मी और उमस के मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। विशेष रूप से वेल्डिंग, फर्नीचर और आरा मशीन जैसे बिजली पर निर्भर व्यवसायों को भारी नुकसान हो रहा है। कई व्यापारी डीजल जनरेटर चलाने को मजबूर हैं। जिसमें प्रतिदिन 800-900 रुपये का अतिरिक्त खर्च हो रहा है, जो डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण और बोझिल है। बिजली कटौती के चलते दुकानों में फ्रिज में रखी मिठाइयां, केक, पेस्ट्री आदि सामान खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि मध्य हरिद्वार के व्यापारी कमर्शियल दरों पर विद्युत भुगतान करते हैं।
विद्युत निगम को बिजली की व्यवस्था सुचारू करनी चाहिए। महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि मध्य हरिद्वार में कई क्लीनिक और अस्पताल हैं। विद्युत कटौती के चलते मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि गर्मी के चलते बाजार में पहले ग्राहक कम आ रहे हैं। उस पर विद्युत कटौती के चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है।
विरोध प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने कहा कि समस्या जल्द नहीं सुधरने पर ऊर्जा निगम के कार्यालय पर ताला बंदी और देहरादून में बैठे विभाग के उच्चाधिकारियों का जगह-जगह पुतला दहन तथा आंदोलन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी, हैदर नकवी, संदीप कौशिक, ब्रजराज खरे, विमल मल्होत्रा, नरेंद्र सूद, हिमांशु सैनी, अखिल अग्रवाल, सतनाम भाटिया, सुरेश गोस्वामी, रोकी सैनी, सुशील कुमार, राजेश कुमार, प्रेम थापा, पवन दवे, सतपाल सिंह, योगेश कुमार, पंकज अरोड़ा आदि शामिल करहे।