उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा, केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच की मौत
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें पांच तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना है।
यह हेलिकाॅप्टर आर्यन कंपनी का था। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिये रवाना।
उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।