शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने किया शरबत का वितरण, मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने इस पहल की सराहना की
शिवालिक नगर । भीषण गर्मी से लोगों को पहुंचाने के लिए सकारात्मक पहल करते हुए शिवालिक नगर व्यापार मंडल की और से अध्यक्ष विभास सिन्हा के संयोजन में राहगीरों को मीठे दूध और गुलाब रस का शरबत वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने व्यापार मंडल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।
व्यापार मंडल विभास सिन्हा ने कहा कि शरबत वितरण का उद्देश्य लोगों को गर्मी से राहत देने के साथ सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करना है।
इस अवसर पर विवेक गुप्ता, रिंकू चौरसिया, विशाल गौड़, प्रवीण तिवारी, शिवेश गुप्ता, विजय अग्रवाल, मोहित चौहान, अनिल कुमार, हिमांशु माहेश्वरी, सतेंद्र सिंह, रणजीत कुमार, शुभम गुप्ता, अनुज चांदना, सुदीप जैन, भुवन डिमरी, दिनेश कांडपाल, बृजेश वर्मा, सुमित पांडे सहित अनेक व्यापारी, समाजसेवी एवं नागरिक उपस्थित रहे और शिवालिक नगर व्यापार मंडल के सेवा भाव की सराहना की।