उत्तराखंड फार्मासिस्ट एसो. उपाध्यक्ष बने ब्रजेश, इमलीखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों ने किया स्वागत
कलियर । उत्तराखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में फार्मासिस्ट ब्रजेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर इमलीखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। बुधवार को ईमलीखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ने कहा कि वह फार्मेसी संघ को ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे। इस मौके पर डा० देसपाल सिंह, अरविन्द सैनी, लैब टैम् निमि अम्बार मनोन कुमार शिल्पी स्टाफ नर्स, विजय शर्मा, ज्योति अनुज हरिदमा, गौरख पाल, उर्वसी, सुभम कुमार, सुधा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।