पिथौरागढ़ । सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पिथौरागढ़ जिले के पय्यापौड़ी गांव निवासी जवान रवींद्र सिंह थापा की भी मौत हो गई। पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में सेना का वाहन पलटने से 16 जवानों की मौत हुई है इनमें रवींद्र सिंह थापा (33) पुत्र स्व. भवान सिंह भी शामिल थे। रवींद्र सिंह के परिवार में पत्नी कमला देवी, एक बेटा पीयूष (10) और एक बेटी इशिका (3) हैं। शहीद का परिवार वर्तमान में पंचायत घर क्षेत्र रामपुर रोड हल्द्वानी में रहता है। रवींद्र सिंह के बड़े भाई लोकेंद्र भी सेना में जबकि छोटे भाई दशरथ थापा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने बताया कि रवींद्र सिंह काफी मिलनसार थे। जीआईसी पय्यापौड़ी से 12वीं करने के बाद वह सेना में भर्ती हो गए थे। जवान के निधन पर स्थानीय विधायक हरीश धामी, धारचूला ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी देवी, रं कल्याण संस्था अध्यक्ष दीपक रोंकली, अनवाल समुदाय अध्यक्ष गुमान बिष्ट सहित तमाम लोगों ने शोक जताया है। पय्यापौड़ी गांव निवासी जवान रवींद्र सिंह थापा आठ दिसंबर को अपने चाचा व्यापार संघ एवं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए धारचूला आ रहे थे मगर हल्द्वानी पहुंचने पर उन्हें यूनिट की ओर से तुरंत वापस बुला लिया गया था।
Leave a Reply