उत्तराखंड के इन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। गर्म हवाओं का कहर लोगों को झुलसा रहा है। वही पर्वतीय क्षेत्रों में बीच -बीच में हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने 3 जून तक उत्तराखंड में गरज चमक के साथ बारिश होने का संभावना जताई है। विभाग ने प्रदेश में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इन जिलों के कुछ हिस्सों में कुछ क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।