भागवत कथा में दो महिलाओं की चेन चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार
कनखल । कनखल पुलिस ने जगजीतपुर में दो महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने चार लाख रुपये की कीमत वाली दो चेन और कार बरामद कर ली है। आरोपी महिला कार से चेन चोरी करने के लिए आई थी।
पुलिस के मुताबिक घटना बीते गुरुवार की थी, जब जमलापुर कला स्थित रामलीला भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान दो महिला शशीबाला देवी और संगीता देवी के गले से सोने की चेन गायब हो गई थी। कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद बांटते समय हुई भीड़ में चेन चोरी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस को सबूत मिले। शनिवार की रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी महिला को आदियोगी कॉलोनी निकट क्रिर्स्टल वर्ल्ड बहादराबाद से महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम छाया देवी पत्नी किशन निवासी गांधी विहार नियर न्यू चंडी मंदिर थाना देहात हापुड और हॉल निवासी आदियोगी कॉलोनी बहादराबाद बताया। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, महिला दरोगा सोनल, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत और महिला कांस्टेबल प्रभा शामिल रही। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी महिला को जेल भेजा जा रहा है।