विश्व को भारत की सभ्यतागत देन है योग, भगवानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास
भगवानपुर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आरएसएस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा योग किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है।
योग दिवस पर कार्यक्रम तो एक दिन हो रहा है यहां से हम लोग योग सीख कर जाएं और प्रतिदिन आधा घंटा योग करेंगे तो रोगों से दूर रहेंगे। 21 जून को योग दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में ग्रीष्म संक्रांति का दिन भी है। ग्रीष्म संक्रांति कई संस्कृतियों में महत्व रखती है। इस अवसर पर वैभव अग्रवाल, अंकुर सैनी, धैर्य गोयल, देशराज कर्णवाल, विराट गोयल, अनुराग शर्मा, पंडित भूरा, आशीष धीमान, कमल वर्मा, अजय गोयल, डाॅ राजेश सैनी, बिजेंद्र, सुशील पेंगोवाल, अजीत धीमान, सुशील राठी, सुंमत शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, धीरज, विक्रम शर्मा आदि मौजूद रहे।