किसानों के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाएगी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
रुड़की । जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के त्वरित हल के लिए जल्द ही हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। हेल्पलाइन पर किसानों को सहकारिता संबंधी समस्या हल कराने में आसानी होगी। वही सरकार द्वारा संचालित सहकारिता योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने के लिए भी अभियान तेज किया जाएगा। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि तमाम ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए गए हैं। जिनसे किसानों को काफी लाभ पहुंच रहा है। व्यापक प्रचार प्रसार ना होने के कारण कुछ योजनाओं का लाभ किसान नहीं उठा पा रहे हैं । इसीलिए सभी योजनाओं व कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा । इसके लिए से करता विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी दूर-दराज के गांव में भेजा जाएगा ताकि वह वहां पर किसानों को योजनाओं से लाभान्वित कर सके और उनकी समस्याएं भी निस्तारित कर सकें।आज अपने जन्म उत्सव पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने किसानों की सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान भी शुरू किया गया है । जिसमें किसानों के साथ ही सहकारिता विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की भी सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि सभी सहकारी समिति कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। सहकारी बैंक की सभी शाखाओं का भी आकस्मिक निरीक्षण होगा। डिपॉजिट बढ़ाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। सहकारी समितियों व बैंक शाखाओं में नए सदस्य बनवाए जाएंगे। इसके लिए भी एक जागरूक अभियान शुरू होगा। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी ने आज बीटी गंज स्थित बैंक मुख्यालय पर अधिकारियों और कर्मचारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक/ सचिव सीके कमल के नेतृत्व में सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दी। सभी ने उनके दीर्घायु की कामना की और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास पाल और भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने भी बैंक पहुंचकर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है।