भारतीय किसान यूनियन (अ) ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

इकबालपुर । भारतीय किसान यूनियन¼(अ) ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर इकबालपुर शुगर मिल गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि अगर मिल पंद्रह दिन में पिछले तीन वर्षों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं करता तो किसान मिल के खिलाफ आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे। भारतीय किसान यूनियन¼(अ) प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में किसानों ने मिल गेट पर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि इकबालपुर मिल पर पिछले तीन सालों का किसानों का गन्ना बकाया है। मिल को घाटा नहीं हो रहा है। मिल प्रबंधन जानबूझकर किसानों को उनका पैसा नहीं दे रहा है। किसानों के खेत में जो गन्ना उगाया जा रहा है उससे 13 प्रतिशत चीनी, 25 किलो शीरा 25 किलो खोई व मैली निकलती है। जिसमें मिल को अच्छी खासी बचत होती है। पूर्व में चीनी मिलों को सरकारी लेबी के लिए भी सरकार को कुछ चीनी देनी होती थी लेकिन अब वह भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गन्ना पेराई सत्र शीघ्र शुरू किया जाए। आज किसान बैंकों व साहूकारों के कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। मिल प्रबंधन किसान की मांग पूरी नहीं करता तो पंद्रह दिन के बाद किसान मिल प्रबंधन की आंख खोलने का काम करेगा। मिल महाप्रबंधक सुरेश शर्मा ने किसानों के बीच आकर कहा कि मिल प्रबंधक किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेगा। शीघ्र पेराई कार्य शुरू हो इसके लिए मिल में मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। किसानों को शौचालय, कैंटीन व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को मिल गेट पर ही टोकन दिया जाएगा। इस मौके पर राजपाल सिंह, सुरेश सैनी, सागर सिंह, उदय त्यागी, फरमान त्यागी, सौहन, विनोद, सलमान, शाहरुख, नवाब, तौफीक, ओमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *