भगवानपुर । विकासखंड कार्यालय भगवानपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा कुल 140 दिवाव्यंगो के प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मैं पहुंची क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने उपस्थित लोगों को बताया कि ऐसे शिवरो का अधिक से अधिक आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सकेगा साथ ही उन्होंने ग्राम सचिव को भी आड़े हाथों लेते फोन पर ही जमकर क्लास लगाई। समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं के अंतर्गत वृद्धा पेंशन के कुल 25, विधवा पेंशन 3, किसान पैंशन के 2 तथा दिव्यांग पेंशन के 92 फॉर्म भरे गए जिसमें सभी को विकासखंड कार्यालय में आवेदन पूर्ण कर जमा करने की जानकारी दी गई। शिविर में दी डी डी आर सी की टीम द्वारा कुल 10 लोगों के यू डिड कार्ड भी बनाए गए शिविर में खंड विकास अधिकारी महोदय जयेंद्र भारद्वाज, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भगवानपुर अरुण सैनी,सहायक समाज कल्याण अधिकारी जिला मुख्यालय संदीप चौधरी, कनिष्क सहायक समाज कल्याण विभाग अभिषेक सेक्सना, अनुशेवक समाज कल्याण विभाग प्रीतम, डी डी आर सी टीम और चिक्तसाविभाग से डॉ राजकुमार अन्य चिकित्सक उपस्थित रहै।
Leave a Reply