हरिद्वार में नीट परीक्षा में कोटा क्लासेस के 24 छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, तेजस्व बर्मन ने आल इंडिया रैंक 1783 हासिल कर अपने माता-पिता और संस्था का नाम रोशन किया

हरिद्वार । शनिवार को जारी किए गए नीट 2025 परीक्षा परिणाम में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र अविनाश मेहता ने 593 अंकों के साथ 1930 ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। अविनाश मेहता के अलावा इंस्टीटयूट के 22 अन्य छात्रों ने भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिनमें नूपुर गोयल ने 573 अंक हासिल कर 4757 और अक्षत गुप्ता ने 557 अंक हासिल कर 9244 रैंक प्राप्त की।

परीक्षा परिणाम जारी होने पर अध्यापकों और छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। आकाश इंस्टीट्यूट हरिद्वार के एकेडमिक हेड मेडिकल विष्णु शर्मा ने बताया कि इंटीट्यूट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की पात्रता हासिल की है।

जिनमें निशिका, निष्ठा सर्राफ, प्रज्ञा भारती, इशिता चौहान, अंशिका राणा, आफरीन अहमद, अदिति पायल, दीपक, भूमि राजपूत, उज्जवल, अमन कुमार, विनायक चौधरी, सुहैल अंसारी और हर्षिता बिष्ट ने उच्च रैंक हासिल की। बताया कि परिणाम संस्थान की गुणवत्ता और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। विष्णु शर्मा ने कहा कि आकाश इंस्टीट्यूट हमेशा से छात्रों को मजबूत नींव देने और प्रतिस्पर्धी माहौल में मार्गदर्शन करने के लिए जाना जाता है।

इसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में छात्रों ने नीट की मेरिट सूची में जगह बनाई है। सफलता पाने वाले छात्रों ने इंस्टीटयूट के अध्यापकों का अभार जताते हुए बताया कि नीट जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना एक लंबी और कठिन यात्रा है। जिसमें सही मार्गदर्शन और परिश्रम महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर ब्रांच हेड विशाल कुमार, सुमेर सिंह, रूपेंद्र सिंह, मुकुल त्यागी और मृत्युजंय उपाध्याय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *