Advertisement

उत्तराखंड में शुक्रवार को पहली बार 24 घंटे के अंदर 2402 नए संक्रमित मरीज आए, अब तक कुल 1 लाख 18 हजार 646 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 100857 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

हरिद्वार । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। शुक्रवार को पहली बार 24 घंटे के अंदर 2402 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार पार हो गई है। आज प्रदेश में 17 मरीजों की मौत हुई, जबकि 1080 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 18 हजार 646 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 100857 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, देहरादून में आज मरीजों की संख्या एक हजार पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 30542 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 1051 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 539, नैनीताल में 296, ऊधमसिंह नगर में 220, पौड़ी में 76, टिहरी में 39, रुद्रप्रयाग में 17, पिथौरागढ़ में 2, उत्तरकाशी में 14, अल्मोड़ा में 48, चमोली में 29 , बागेश्वर में 19 और चंपावत में 52 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 74 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1819 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 13546 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *