हरिद्वार जनपद में आज मिले 49 लोग कोरोना संक्रमित, कोरोना संक्रमण का खतरा टलता नजर आ रहा
हरिद्वार । सोमवार को आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। सोमवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 49 रही। जबकि रविवार को यही आंकड़ा डेढ़ सौ के करीब था। जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई थी। हरिद्वार जिले से कोरोना संक्रमण का खतरा टलता नजर आ रहा है। धीरे-धीरे हरिद्वार जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। जबकि कुछ दिन पहले संक्रमित मरीजों की संख्या सौ से कम हो गई थी। लेकिन रविवार को फिर से आंकड़ा डेढ़ के पास पहुंच गया था। लेकिन सोमवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बहुत सुकुन मिला है। सोमवार को हरिद्वार जिले में मात्र 49 लोग ही कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार जिले में मिले कुल 49 कोरोना मरीजों में से हरिद्वार शहर में नौ, रुड़की में सात, बहादराबाद में पांच, नारसन और लक्सर में तीन तीन कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं अन्य जिले एवं राज्य से आने वाले 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।