नगर निगम रुड़की के सभाकक्ष में मेयर अनीता देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, बैठक में शहर के विकास कार्यों और मौजूदा समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई

रुड़की । नगर निगम रुड़की के सभाकक्ष में मेयर अनीता देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शहर के विकास कार्यों और मौजूदा समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी कार्ययोजनाओं का खाका तैयार किया गया।

बैठक में शामिल विभाग

इस बैठक में तहसीलदार, सिंचाई विभाग (उत्तराखंड), सिंचाई विभाग (उत्तर प्रदेश), लोक निर्माण विभाग,बिजली विभाग, जल विभाग, रेलवे विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और शहर की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए विचार-विमर्श किया।

जलभराव की समस्या के समाधान हेतु महत्वपूर्ण निर्णय

शहर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किए गए ₹500 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रेनेज प्लान पर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया। इससे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

हैंडपंपों की मरम्मत एवं सीवर सुधार

शहर में खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त करने और चोक सीवर लाइनों की मरम्मत हेतु जल विभाग को निर्देशित किया गया।

नालों की सफाई एवं अतिक्रमण हटाना

नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख नालों की सफाई सुनिश्चित करने और नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई।
– शहर के विभिन्न पार्कों को विकसित करने और उनकी सुंदरता बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनाई गई।

ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान

शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए ई-रिक्शा संचालन पर नियंत्रण हेतु एक रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत चिन्हित ई-रिक्शा को बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियंत्रित किया जाएगा।

अतिक्रमण रोकने के लिए विशेष टीम का गठन

बैठक में तहसीलदार के साथ मिलकर शहर में हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए एक विशेष टीम के गठन पर चर्चा हुई । यह टीम जॉइंट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, पुलिस विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम होगी, जो अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएगी और अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, सिंचाई विभाग (उत्तर प्रदेश) के साथ नहर से जुड़े कार्यों पर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। गंगा आरती, गंग नहर कॉरिडोर और घाटों की सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।
नगर निगम प्रशासन शहर के विकास एवं नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, और तय योजनाओं पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share