सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डेंगू जन जागरूकता अभियान की शुरुआत, डेंगू के लक्षण के बारे में दी जानकारी हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर -2भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डेंगू जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अपने घर तथा आसपास में डेंगू के सामान्य लक्षण एवं उनके उपचार के बारे में प्रचार प्रसार करने का इस बार डेंगू के प्रकोप से कम से कम लोग पीड़ित हो ऐसा लक्ष्य लेते हुए छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम को करना प्रारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने डेंगू के सामान्य लक्षणों जैसे:- मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, तेज बुखार आना ,आँखों के पीछे दर्द होना, उल्टी आना आदि लक्षणों को बताते हुए कहा कि यदि किसी का कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह अवश्य लें और अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ने डेंगू के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को स्वयं का तथा अपने परिवार का ध्यान रखते हुए इस कार्य को बड़े ही उत्साह के साथ करने की प्रेरणा दी। पायल ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से डेंगू पर एक संदेश सभी के बीच में रखा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ एस पी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्य में छात्र- छात्रा पायल, आकांक्षा,हिमांशु धीमान, ख्याति चौहान, जानकी ,मुकुल सिंह ,आकाश प्रजापति ,अर्पित त्रिपाठी ,खुशी आदि तथा आचार्य प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार, तिग्मांशु बडोनी, अमित कुमार ,अंकेश कुमार ,जयपाल सिंह,विपिन जोशी , नेहा वर्मा,मीनू जोशी ,हेमा जोशी , सुमन त्यागी ,लीना शर्मा आदि आचार्य का विशेष सहयोग रहा।