रुड़की नगर निगम की टीम ने पूरे शहर को सैनिटाइज कराया, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा डेंगू को कतई पनपने नहीं दिया जाएगा

रुड़की । बुधवार के दिन साप्ताहिक बंदी के आदेश जिलाधिकारी के द्वारा किए गए हैं। जिसके चलते पूरा बाजार बंद रहा। इस अवसर पर नगर निगम रुड़की द्वारा पूरी रुड़की को सैनिटाइज किया गया। रुड़की के मेन बाजार, रामनगर, सिविल लाइन, बीएसएम चौक, गणेशपुर , चावमंडी, रामपुर, सती मोहल्ला, भारत नगर, पुरानी तहसील, सती मोहल्ला राजपूताना अंबर तालाब साकेत सुनहरा ,मच्छी मोहल्ला आदि सभी क्षेत्र जो नगर निगम रुड़की के अंतर्गत आते हैं,सभी सैनिटाइज किए गए। नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड में बुधवार को साप्ताहिक बंदी के तौर पर संपूर्ण बंद किया गया, जिसमें रुड़की शहरवासियों व व्यापार मंडल द्वारा भी समर्थन दिया गया। इस साप्ताहिक बंदी बुधवार के दिन कुछ सेवाओं में छूट रखी गई। जैसे दवाई, सब्जी, फल, मिठाइयों आदि की दुकान ही खोली गई हैं। मगर उन पर मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रूप से रखा गया। नगर निगम रुड़की द्वारा इस मौके पर पूरे शहर को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया। नगर निगम की एडवांस मशीनों द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। नगर निगम कर्मचारी दैनिक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे है। कर्मचारी डबल शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं जो रात्रि में भी सैनिटाइजेशन कार्य कर रहे हैं। नगर निगम कर्मचारी पूरी दृढ़ता से कोरोना जैसी महामारी के साथ जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं जो सराहनीय है। नगर आयुक्त श्रीमति नूपुर वर्मा ने कर्मचारियों की सराहना की और डेंगू व कोरोनावायरस नष्ट करने की दिशा में चल रहे अभियानों में आम नागरिक की ओर से मिल रहे सहयोग पर भी उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र में डेंगू को कतई पनपने नहीं दिया जाएगा। कोरोनावायरस को नष्ट करने के प्रयास लगातार जारी है। कोरोनावायरस पर काफी हद तक काबू पा भी लिया है । नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने काहे की शहर में तमाम समाजिक संगठन व जागरूक नागरिक भी डेंगू और कोरोनावायरस को नष्ट करने के लिए सक्रिय बने हुए हैं। महिलाएं घर के आंगन में पानी जमा नहीं होने दे रही है। यह बड़ी ही खुशी की बात है कि डेंगू को पनपने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share