शिक्षानगरी की बेबी रानी ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल की उपलब्धि, की नेट परीक्षा क्वालीफाई
रुड़की । रुड़की की एक और प्रतिभा ने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की के प्राचार्य अरविंद कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती बेबी रानी ने शिक्षा के क्षेत्र में नेट परीक्षा क्वालीफाई की है। गृहणी एवं पूर्व में शिक्षिका रह चुकी श्रीमती बेबी रानी ने नेट की परीक्षा में 300 में से 178 अंक प्राप्त कर 59.8% का स्कोर हासिल किया है और परीक्षा में उन्हें सफल घोषित किया गया है । उन्होंने बताया कि उनका सपना नेट परीक्षा के बाद पीएचडी करने एवं तत्पश्चात उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करना है । उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शिक्षा क्षेत्र के कई लोगों ने बधाई प्रेषित की है जिनमें विपिन कुमार त्यागी ,घनश्याम बादल , शम्स तबरेज, प्रियंका सिंघल व सीमा अग्निहोत्री आदि शामिल हैं ।