संविधान दिवस के उपलक्ष में प्रतियोगिता आयोजित, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही छात्रा जारा, संविधान दिवस की ऑन लाईन शपथ ग्रहण कराई गई
रुड़की । 23 नवम्बर से 29 नवम्बर 2020 तक 84 यू0के0 बी0एन0 एन0सी0सी0 रूड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह और प्रशासनिक अधिकारी ले0 कर्नल विवेक कण्डारी के दिशा निर्देशानुसार कैन्ट बोर्ड स्कूल के एन0सी0सी0 एoएन0ओ0 आशीष कुमार द्वारा एन0सी0सी0 कैडेट के मध्य ऑन लाईन/गूगल मीट के माध्यम से संविधान दिवस के उपलक्ष में चित्रकला, नारे व निबन्ध की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। सभी कैडेट्स को संविधान दिवस की ऑन लाईन शपथ ग्रहण कराई गयी। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा जारा, द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा रिया रहीं। नारे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 10 का छात्र हिमांशु यादव, द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा रिया रहीं। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा रिया, द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा जारा रहीं। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार व स0अ0 अमरीष कुमार द्वारा ऑनलाईन माध्यम से एन0सी0सी0 कैडेट्स के मध्य बाबा साहब डा० भीमराव रामजी आम्बेडकर के जीवन व कार्यों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया