झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने 70 गांवों को टोल टैक्स में छूट देने की मांग की, एसडीएम स्मृता परमार को सौंपा पत्र, कहा टोल अधिकारी ने नहीं सुनी बात तो केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की जाएगी वार्ता
भगवानपुर । झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के अलावा 70 गांवों को टोल टैक्स में छूट देने की मांग की। उन्होंने एसडीएम स्मृता परमार को पत्र सौंपा। विधायक कर्णवाल ने करौंदी गांव में बनाए गए टोल प्लाजा पर जाकर 20 किलोमीटर की परिधि के अलावा कलियर और झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र तथा 70 गांवों के लोगों को टोल टैक्स में छूट देने की मांग की। कहा कि इसके साथ ही झबरेड़ा, खानपुर के ढंडेरा और नगला इमरती, कलियर क्षेत्र और रुड़की नगरीय क्षेत्र के लोगों को टोल टैक्स में छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार टोल टैक्स में छूट को लेकर टोल टैक्स के अधिकारियों से कहा गया है। इतना ही नहीं टोल टैक्स के अधिकारियों को बोर्ड और पम्पलेट लगाकर लोगों को जागरूक करने को भी कहा गया था। कहा कि टोल प्लाजा के अधिकारी अगर उनकी बात नहीं मानते तो वह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर इस बारे में वार्ता करेंगे। उन्होंने 70 गांवों की लिस्ट बानकर एक पत्र एसडीएम को सौंपा। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुबोध शर्मा, सुभाष चंद्र सैनी, ऋषिपाल, माजिद, सुशील कुमार सैनी, अरशद, गुलबहार, मंसूर अली आदि मौजूद रहे।