महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत लेंगे भाग, किसान आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी रणनीति, राजनैतिक पार्टी का झंडा, बैनर ना लाने की अपील
रुड़की / मंगलोर । किसान आंदोलन को लेकर रणनीति बनाए जाने के लिए महापंचायत बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी परिसर में होगी। किसान नेताओं ने महापंचायत में आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी भी राजनैतिक पार्टी का झंडा, बैनर आदि लेकर न आएं। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भाग लेंगे। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान संगठनों द्वारा गुड़ मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने बताया कि सभी किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से यह फैसला किया है कि महापंचायत में किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को मंच नहीं दिया जाएगा। केवल संगठन तथा पंचायत में आने वाले किसान नेताओं को ही मंच पर स्थान मिलेगा। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि यह आंदोलन किसानों, मजदूरों और आम आदमी का आंदोलन है। इसमें किसी भी राजनैतिक दल के लिए कोई स्थान नहीं है। महापंचायत में किसान इस बात पर चर्चा करेंगे कि दिल्ली में चल रहे आंदोलन को किस प्रकार से मजबूती प्रदान की जाए, दिल्ली कूच के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी। इस अवसर पर भाकियू के प्रदेश महामंत्री चौधरी रवि कुमार, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष रामपाल सिंह, बालेंद्र, जनक, ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।