आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान प्रारम्भ

हरिद्वार । भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तत्वाधान एवं ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के संयोजन में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पन्नालाल भल्ला इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर अभियान का शुभारम्भ किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा0 सुनील कुमार के निर्देशन, ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के परिसर निदेशक प्रो0डा0 अनूप कुमार गक्खड के संयोजन एवं शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा0 नरेश चौधरी ने छात्र-छात्राओं को कोविड -19 (कोरोना) वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी विस्तृत जानकारियां दी डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि बहुत समय बाद स्कूल, कालेजों में छात्र-छात्राएं आफलाइन पढाई कर रहे हैं जिसके लिये हमें विशेष सतकर्तता बरतते हुए कोविड-19 गाईडलाइन का कडाई से पालन करना है क्यों कि वर्तमान परिस्थिति में 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राएं जिनके लिये अभी वैक्सीन भी नहीं आई है वे सभी कोविड-19 महामारी के लिए बहुत अधिक संवेदनशील श्रेणी में हैं। डा0 चौधरी ने कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूक कर उनकी प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से निगाह रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने दें तब ही हम स्वयं को सुरक्षित और दूसरों को भी कोरोना बीमारी की तृतीय लहर से बचा पायेगें। स्वस्थवृत एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 शोभित कुमार ने योग के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि ’’योग, प्राणायाम एवं संयमित दिनचर्या को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं, स्वस्थ्य रहने के लिये प्रतिदिन योग एवं व्यायाम के लिये अपनी दिनचर्या में अवश्य समय दें। योग एवं व्यायाम से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढती है जिस कारण हम सभी बीमारियों से बच सकते हैं। स्वस्थवृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 प्रियंका शर्मा ने आहार विहार पर विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि हमें अपनी संतुलित डाइट का विशेष ध्यान देना है एवं जंक फूड/फास्ट फूड से परहेज करना है साथ ही मौसम अनुसार पोषक आहार का सेवन करना है और समय समय पर गुनगुना पानी भी अवश्य पीना है। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए डा0 भावना जोशी, डा0 वैशाली ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के हाथों को सैनिटाइज कराने के उपरान्त थर्मल स्क्रीनिंग भी की जिसमें सभी विद्यार्थी पूर्णतः स्वस्थ पाए गये। भल्ला इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ओ0पी0 गौनियाल ने डा0 नरेश चौधरी एवं स्वास्थ्य जागरूकता टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी दिनों में अन्य छात्र छात्राओं को भी स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से जागरूक कराया जाएगा साथ ही साथ समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी ऋषिेकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के टीम द्वारा आयोजित कराये जायेंगे। अन्त में प्रधानाचार्य ओ0पी0गोनियाल ने स्वास्थ्य जागरूकता टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share