आयुर्वेदिक चिकित्सकों की समस्याओं को हल कराया जाएगा, नीमा नगर इकाई के कार्यक्रम में बोले शहर विधायक प्रदीप बत्रा
रुड़की । नीमा नगर इकाई की ओर से विश्व आयुर्वेदिक दिवस,विश्व यूनानी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया,जिसमें अतिथि के रूप में शहर विधायक प्रदीप बत्रा तथा मेयर गौरव गोयल रहे।नीमा की ओर से आने वाली समस्याओं के बारे में कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ.सागर प्रताप सिंह ने शहर विधायक को अवगत कराया।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उन्होंने पूर्व में विधानसभा में भी नीमा की समस्याओं के बारे में मुद्दा उठाया था तथा भविष्य में भी वे आयुर्वेदिक डॉक्टरों की समस्याओं का समाधान करने में हर संभव मदद करेंगे।मेयर गौरव गोयल ने नीमा संगठन के कार्यो की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह हर तरह से नीमा संगठन की मदद करेंगे।इस अवसर पर पंजाबी सभा की महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा ने नीमा चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयुर्वेद हमारी संस्कृति का पिछले पांच हजार सालों से हिस्सा रहा है एवं इस पद्धति से सभी लोगों का इलाज संभव है,जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके सभी लोगों को अपनी चिकित्सा इसी पद्धति से करनी चाहिए। निरोग स्ट्रीट के को-फाउंडर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि हिंदुस्तान में आजकल सभी लोग अपनी बीमारी का इलाज आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति से कर रहे हैं आज के समय में जहां कोरोना वायरस जैसी बीमारियां पनप रही हैं,उसमें सिर्फ आयुर्वेद ही कारगर चिकित्सा प्रदान कर सकता है।इस अवसर पर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया तथा डॉक्टर्स को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।पंजाबी सभा की महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा तथा भाजपा मंडल मंत्री पंकज नंदा को उनके विशेष सामाजिक सेवा के लिए संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रुड़की के आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों आयुष डॉक्टरों ने कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले में शोभित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुधीर लोड,दिल्ली निरोगस्ट्रीट के कोफाउंडर डॉक्टर अभिषेक,डॉ.अंजू चौधरी,डॉक्टर जीनत,डॉ.हरप्रीत,डॉ.अरुण कुमार,डॉ.सागर प्रताप, डॉक्टर अंकित लोहान, डॉक्टर प्रिया लोहान,अरुण निराला,डॉक्टर कलीम अंसारी,डॉ.योगेश,डॉक्टर सतीश गुप्ता रहे।