चुनाव से पहले मुखिया और दारोगा की हत्या, शादी समारोह से लौटते समय बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच

पटना । बिहार में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के मतदान शुरू होने से ठीक पहले हिंसा और हत्या से भय का माहौल बन गया है। पटना जिले के बाढ़ में नवनिर्वाचित मुखिया, दारोगा और एक वार्ड पार्षद को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, मनेर प्रखंड में एक मुखिया प्रत्याशी की स्कार्पियो गाड़ी को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पंडारक पूर्वी पंचायत से मुखिया गोरेलाल और पंडारक थाने के एएसआई और एक अन्य शख्स शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए तीन अपराधियों ने गाड़ी पर गोलीबारी शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने मुखिया, दारोगा और एक शख्स को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों घायलों को राजधानी पटना रेफर कर दिया। पटना आते-आते मुखिया और दारोगा ने दम तोड़ दिया, वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शख्स की हालत गंभीर है। गोरेलाल 10 दिसंबर को ही मुखिया बने थे। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share