किसानों का इंतजार हुआ खत्म, पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त आज आ सकती हैं, ऐसे पता करें स्टेटस
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को इंतजार आज यानी बुधवार को खत्म होने वाला है। पूर्व में निर्धारित की गई तारीख के अनुसार 15 दिसंबर को किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त जमा की जा सकती है। इस संबंध में पूर्व में जारी कई रिपोर्टों में के अनुसार, सरकार की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा किसानों के खातों में ट्रांसफर किया था। अब तक सरकार ने देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर कर चुकी है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है। हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक किसानों के अकाउंट में 9 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं।
इस तरह चेक करें अपना स्टेटस
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
- अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
- फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
- किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।