फाइनेंसर के साथ हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस
रुड़की । खानपुर थाना क्षेत्र में दो महीने पहले फाइनेंसर के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने लूट के पांच में से एक आरोपी का गिरफ्तार कर कुछ सामान बरामद किया है। बाकी के चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। हरिद्वार के रानीपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र रामखिलाड़ी व कनखल के गुलाब बाग निवासी विभोर कुमार पुत्र रमेशचंद फाइनेंस का काम करते हैं। 19 अक्तूबर में दोनों वसूली के लिए खानपुर आए थे। गोवर्धनपुर से लालचंदवाला जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे आठ हजार की नकदी, एक मोबाइल टेबलेट, प्रिंटर मशीन व दस्तावेज लूट लिए थे। राकेश कुमार की तहरीर पर खानपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। मंगलवार रात पुलिस ने मामले का खुलासा कर एक आरोपी फिरोज पुत्र अफजाल निवासी खानपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट के एक हजार रुपये व कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। सीओ लक्सर बीएस चौहान ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि लूट में आरोपी फिरोज के साथी दीपक निवासी रायसी, रोहित उर्फ बिल्ला पुत्र भंवर सिंह निवासी खानपुर, हर्ष उर्फ छांगा पुत्र सुशील निवासी साढौली थाना नकुड़ (सहारनपुर) व विक्रांत पुत्र संजय निवासी इस्माइलपुर थानाभवन (शामली) शामिल थे। फरार चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ अभिनव शर्मा, एसआई नवीन चौहान, राजकुमार तथा सिपाही धर्मवीर सिंह, सुधीर कुमार, राजीव कुमार व गोविंद रावत शामिल थे।