एकता और सद्भावना का पर्व है होली, राज्य कर भवन में खेली गई फूलों की होली

रुड़की । रामनगर स्थित राज्य कर भवन में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्य कर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी और अधिवक्ताओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस अवसर पर उपायुक्त अभय कुमार पाण्डेय, प्रेम प्रकाश शुक्ला, धर्मेन्द्र राज चौहान, सहायक आयुक्त दीपा सिंह, कृष्ण कुमार, अनंत रजनीश, पूनम राजपूत, सीटीओ हुकम सिंह नेगी एसएस तोमर, पीसी चंदोला, अंजू सेमवाल, सूरज कुकरेती, धर्मेन्द्र त्यागी, पुष्कर सिंह नेगी, शालू सैनी, अनु पुंडीर, नवीन चौहान, रीना चौहान, टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील बजाज, सचिव अनुराग राठी, अजय गुलाटी, भूपेश गुलाटी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द कश्यप, प्रवीण मेहंदीरत्ता आदि कर्मचारी और स्टाफ शामिल रहा। वहीं दूसरी ओर ‘हरिद्वार की गूंज’ के द्वारा आयोजित प्रथम होली-मिलन समारोह बड़ी ही शानो-शौकत और सफलता के साथ समाप्त हुआ,जिसमें जनपद हरिद्वार के सम्मानित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों एवं पत्रकारों के अलावा रुड़की मेयर प्रतिनिधि अविनाश त्यागी,समाजसेवी प्रवीण मित्तल,विभोर अग्रवाल,योगेश मित्तल,मनोज कश्यप,राव मसरूर,जावेद साबरी,ब्रांड अंबेसडर अंजुम गौर के अलावा पत्रकार इमरान देशभक्त भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share