एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन में तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट-2020 का समापन, विजेताओं को मैडल ट्राफी देकर किया गया सम्मानित
हरिद्वार । तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट-2020 के तीसरे व अन्तिम दिन पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर कैम्पस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन सन्दीप चौधरी व प्राचार्य डा0 नवनीत वर्मा ने माॅ सरस्वती के के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात् बीए की छात्रा गौरी श्रीकुंज ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। मंच संचालन विशाल कुमार व श्रीमति वर्णिका नागर न किया। सर्वप्रथम सितम्बर माह में हुई मेहंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार दिया गया तत्पश्चात् अक्टूबर माह में हुई रंगोली प्रतियोगिता दिया मेकिंग, थाल डेकोरेशन, दीपावली फैस्ट व विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। स्पोर्टस मीट-2020 के प्रथम दिन हुए बास्केटबाॅल, वालीबाॅल व बैडमिण्टन सिंगल व डबल्स के विनर अप व रनर अप विजेताओं को मैडल ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय दिवस में हुए इन्डोर गेम्स लूडो, कैरम, शतरंज व ‘सब खेलों सब जीतो‘ के विनर-अप व रनर-अप के विजेताओं को मैडल व ट्राॅफी व सर्टिफिकेट देकर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर चैयरमैन सन्दीप चैधरी ने सभी विजेताओं व उपविजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की काॅमना की। प्राचार्य डा0 नवनीत वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकाॅमनांए प्रेषित की व सभी प्राध्यापकगणों को सफल आयोजन के लिये धन्यवाद् किया। इस अवसर पर डा0 मौसमी गोयल, उमराव सिंह, रितु मोदी, शिखा सूरी, दीपशिखा, नित्या, अंकाक्षा वर्मा, ललित जोशी, हितेष नौटियाल, सुनिती त्यागी, अनु सिंह, प्रदीप भटट, संजीव यादव, डा0 तृाप्ती अग्रवाल, नेहा टाॅक, रश्मि, नवनिधि भाटिया, श्वेता कौशिक, निधि मित्तल, गाथा भाटी, साक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे।