होली पर्व को लेकर सिविल लाइंस कोतवाली में पुलिस ने संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक, शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की
रुड़की । सिविल लाइंस कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सर्व समाज के गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की शांति बैठक कोतवाली परिसर में ली। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। साथ ही कहा कि किसी भी तरह का उपद्रव करने से बचें और इस तरह के लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को या उनके नंबर पर दें ताकि वह उपद्रव मचाने वाले लोगों को समय रहते दबोचा जा सके। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर सभी लोगों को आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए। इससे भाईचारा भी बना रहेगा और आपसी सद्भाव की मिसाल भी कायम रहेगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी ने भी गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों से होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।