केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में महिला दिवस पर अध्यापिका व छात्राओं का सम्मान, प्राथमिक विभाग की कार्यवाहक मुख्याध्यापिका ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट योगदान की सराहना की
रुड़की । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में महिला दिवस के अवसर पर मेजर श्रुति सुबुधि ने विद्यालय की छात्राओं एवं प्राथमिक विभाग की कार्यवाहक मुख्याध्यापिका श्रीमती अग्निहोत्री को सम्मानित किया । उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट योगदान की सराहना की एवं बच्चों को विभिन्न उल्लेखनीय महिलाओं के कार्यों एवं उनके व्यक्तित्व से परिचित कराया। इस अवसर पर खेल , अकादमिक व पाठ्य सहगामी क्या तथा समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की चार छात्राओं कुमारी अवनी त्यागी ,कुमारी अक्षया, कुमारी त्रिनेत्री एवं लवीना कल्याणी को भी पुरस्कृत किया गया तथा मेजर सुबुधि ने आशा व्यक्त की कि बड़े होकर भी वें अपने जीवन में महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देंगी। उन्होंने चारों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रशासन की इस बात के लिए सराहना की कि विद्यालय में लड़कियों को विशेष तौर पर पठन-पाठन के लिए अच्छा माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है । इस अवसर पर विद्यालय में एक निबंध लेखन प्रतियोगिता व नाटक का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविंद कुमार ने कहा कि अब जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं निरंतर प्रगति कर रही हैं तथा सेना जैसे क्षेत्रों में भी में मोर्चों पर जाकर नेतृत्व प्रदान कर रही हैं उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को आज के माहौल में जहां छात्राओं का सम्मान करना चाहिए वही उनसे प्रेरणा भी लेनी चाहिए।