देहरादून । उत्तराखंड में चीन से लगते सीमावर्ती इलाके चमोली में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। आज अलसुबह 3.35 बजे चमोली जिले में भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई। वहीं, भूंकप का केंद्र चमोली से करीब 5 किलोमीटर दूर था। बता दें कि उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी भूकंप के लिहाजा से काफी संवेदनशील हैं। हालांकि, अलसुबह आए इस भूंकप से किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है।
Leave a Reply