आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है होली, सभी मिलजुलकर मनाए, भगवानपुर नगर पंचायत के सभासद अय्यूब ठेकेदार ने होली की शुभकामनाएं दी
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 से सभासद अय्यूब ठेकेदार ने होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है होली इस त्योहार को मिलजुलकर मनाए। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी की। कहा कि मनुष्य अपने ईष्र्या, द्वेष तथा परस्पर वैमनस्य को भुलाकर समानता व प्रेम का दृष्टिकोण अपनाएँ। मौज-मस्ती व मनोरंजन के इस पर्व में हँसी-खुशी सम्मिलित हों तथा दूसरों को भी सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें।