होली का पर्व हमें अपने प्राचीन संस्कृति के त्योहारों की याद दिलाता है: गौरव गोयल, हैप्पी क्लब रुड़की की ओर से होली मिलन कार्यक्रम
रुड़की । हैप्पी क्लब रुड़की की ओर से होली मिलन कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित त्यागी रोड पर आयोजित किया गया,जिसमें मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने सभी को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली का त्यौहार जहां रंगों का त्योहार है,वहीं ये आपसी भाईचारा,सौहार्द,प्रेम और सद्भाव को बढ़ाने का भी संदेश देता है। यह पर्व हमें अपने प्राचीन संस्कृति के त्योहारों की याद दिलाता है। क्लब अध्यक्ष अंकित आर्य व शक्ति सिंह राणा ने कहा कि इस पर्व पर हमें रंगों में रंग एक-दूसरे की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।इस अवसर पर मनीष शर्मा,अनूप सैनी, गुलाब सिंह,सचिन करनवाल,शैलेंद्र शर्मा,सचिन कुमार,मुकेश कश्यप,अमित कुमार,आदेश कुमार,राकेश कश्यप,अनिल वालिया, विक्की सैनी,अजय मौर्य,विपिन कश्यप,विजयराज शर्मा तथा टोनी गंगाभक्त प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्र निर्माण तथा उन्नति के लिए यज्ञ का आयोजन हुआ एवं कार्यक्रम के अंत में फूलों के होली खेल एक दूसरे को गले बधाई दी गई।