उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों के लिए फिर बारिश- बर्फबारी का अलर्ट जारी
देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। चारों धाम सहित पहाड़ की चोटियों पर भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है। बता दें कि बीती शाम कई इलाकों में अचानक कड़कड़ाहट के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज बारिश के साथ बर्फबारी होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं 3 हजार मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। साथ ही, कहीं कहीं बादल छाए रहने से धुंध भी रह सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क हो सकता है।