उत्तराखंड में चुनाव नतीजों से पहले जोड़तोड़ शुरू, सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले दो निर्दलीय उम्मीदवार
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे। अलग-अलग एक्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल एक्जिट पोल को अपने अपने हिसाब से देख रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सरकार उनकी ही बनेगी। इस बीच बड़ी खबर देहरादून से मिल रही है। पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में जोड़ तोड़ का खेल शुरु हो गया है। सियासी हल्कों में चर्चा है कि जीतने की संभावना रखने वाले दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मुलाकात की पुष्टि भी की है। इनमें यमुनोत्री से निर्दलीय चुनाव लड़े संजय डोभाल का नाम सुर्खियों में है। डोभाल पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के संपर्क में बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, डोभाल की एक मुलाकात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी हो चुकी है। डोभाल ने पुष्टि की कि उनकी भाजपा नेताओं से मुलाकात हुई। इसी तरह एक और निर्दलीय प्रत्याशी की भी सीएम धामी और डॉ. निशंक से मुलाकात की चर्चा है। एक क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी भी भाजपा के केंद्रीय और प्रांतीय नेताओं के संपर्क में बताए जा रहे हैं। इन मुलाकातों के बाद से ही माना जा रहा है कि पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में अब जिताई निर्दलीयों को अपने पक्ष में करने के लिए कसरत तेज हो गई है और इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जुट गए हैं। भाजपा और कांग्रेस सरकार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं, कांग्रेस भी सतर्क हो गई है और खबर है कि अपने प्रत्याशियों को कांग्रेस शासित राज्यों में भेजने की तैयारी कर ली गई है, इन्हें राजस्थान या छत्तीसगढ़ में शिफ्ट किया जा सकता है।