सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- आस्था सही, लेकिन इसका भद्दा प्रदर्शन मंजूर नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आस्था व्यक्तिगत विषय है। इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है, लेकिन इसका सार्वजनिक रूप से भद्दा प्रदर्शन कर दूसरों को परेशान किया जाए, यह स्वीकार्य नहीं है। रामनवमी पर जिस प्रकार शांति और सौहार्द का माहौल रहा, वह नए यूपी की पहचान बन रहा है। कुछ अराजक तत्वों/संगठनों ने हनुमत जयंती पर कुछ गड़बड़ी की कोशिश की थी, उन्हें उसका जवाब दे दिया गया है। योगी ने बुधवार की शाम मंडल से लेकर ब्लॉक स्तर तक के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों संग विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। योगी ने कहा कि 3 मई को अक्षय तृतीया और ईद एक साथ है। ऐसे में सतर्कता रखें। लोकतंत्र में संवाद का बड़ा महत्व है। संवाद के माध्यम से ही हमने अनावश्यक रूप से लगाए गए माइक को हटाने में सफलता पाई है। सभी धर्मगुरुओं और प्रबुद्धजनों से संवाद जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share