भगवानपुर । दहेज न मिलने पर पत्नी की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मृतका का शव 5 मई को ससुराल से ही बरामद हुआ था। थाना प्रभारी भगवानपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि 5 मई को रमेश सैनी ने सूचना दी कि ग्राम धीर मजरा में उसकी बेटी मोनिका पत्नी शुभम को उनके ससुराल वालो ने मार दिया है। सूचना पर मय पुलिस टीम के साथ वह और सीओ मंगलौर पंकज गैरोला घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर मृतका मोनिका का शव एक चारपाई पर पडा हुआ था पूछताछ करने पर मालूमात हुआ कि मृतका की शादी को 3-4 वर्ष हुए है। शव को कब्जे में लेने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। उसके बाद रमेश सैनी पुत्र सुखराम निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली सिविल लाईन रुड़की ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री मोनिका का विवाह वर्ष 2018 में शुभम पुत्र वैदपाल सैनी निवासी ग्राम धीरमजरा के साथ हुआ था। रमेश ने अपनी सामर्थ से अधिक शादी में खर्च किया जिसमे घर का सारा सामान व लडके पक्ष के समस्त परिवार के सदस्य के लिए स्वर्ण आभूषण, एक लाख रूपये नगद व एक मोटर साइकिल अपाचे दहेज में दी थी। परन्तु ससुराल पक्ष शादी में दिए दहेज से नाखुश थे और उसकी पुत्री से और 05 लाख रूपये तथा कार की मांग करने लगे व दहेज की मांग पुरी न करने पर ससुराल पक्ष द्वारा प्रार्थी की पुत्री को मानसिक व शारिरिक उत्पीड़न कर मारपीट कर मोनिका की हत्या कर दी।पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मुखबिर की सूचना पर शुभम सैनी पुत्र वैदपाल सैनी निवासी ग्राम धीरमजरा को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान व कॉन्टेबल देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।
Leave a Reply