मेयर गौरव गोयल ने नालों की सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया, कहा बरसात तक नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने नाला सफाई कार्यों को लेकर आज पुरानी तहसील से नालों की सफाई के कार्यों का शुभारंभ किया।मेयर गौरव गोयल सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मियों को नालों की तह तक सफाई करने के आदेश दिए तथा कहा कि नगर के सभी नालों की सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि नालियों के भीतर से पांच-छः फट तक जमी हुई सील्ट को बाहर निकाला जाए,जिससे कि बरसात के समय में पानी की निकासी आसानी से हो सके तथा लोगों के घरों में बरसात का पानी ना भरे।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बरसात के दिनों में नगर में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से निबटने के लिए पिछले दो वर्षों से लगातार नालों की सफाई का कार्य नाला गैंग द्वारा किया जा रहा है,जिसमें दो-ढाई सौ सफाई कर्मियों को लगाकर नालों की तल तक जमी सिल्ट को निकाल बाहर किया जाता है।बेहतर नालों की सफाई होने से नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है।उन्होंने कहा कि बरसात तक नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद डॉ नवनीत शर्मा,रमेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।