पुलिस की सख्ती के चलते लाॅकडाउन के दूसरे दिन दिखा व्यापक असर, तय समय के बाद घरों में कैद रहे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
हरिद्वार । लाॅकडाऊन के पहले दिन प्रशासन की सख्ती का असर बृहष्पतिवार को दिखाई दिया। बुधवार को बेवजह सड़कों पर घूमने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की थी। पुलिस की इस सख्ती का दूसरे दिन व्यापक असर दिखाई दिया। सामान खरीदने के लिए तीन घंटे की छूट दस बजे समाप्त होने के बाद लोगों घरों से नहीं निकले। जिससे सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा दिखाई दिया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी और दूसरी आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आने वाले विभागों के कर्मचारी ही सड़कों पर दिखाई दिए। पुलिस की सख्ती के चलते लाॅकडाऊन का व्यापक असर रहा। लाॅकडाऊन के चलते सूना पड़ा शहर का मुख्य हरिद्वार ज्वालापुर मार्ग दूसरी और लाॅकडाऊन की वजह से फंसे लोग किसी तरह घर जाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। वाहन नहीं मिलने की वजह से लोग पैदल ही अपने गांव या शहर जाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कई लोगों को शहर में भटकते हुए देखा गया। मुरादाबाद से हरिद्वार घूमने आए दो युवक बुधवार की रात को खाने की तलाश में यहां वहां भटकते रहे। युवकों का कहना है कि वे हरिद्वार घूमने आए थे। लेकिन अचानक लाॅकडाऊन हो जाने से वे यहीं फंस गए। घर जाने के लिए न तो वाहन मिल रहा है ना ही खाना। युवकों का कहना है कि बड़ी परेशानी में फंस गए हैं। कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। हालांकि प्रशासन की और से ऐसे लोगों को खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं।