भ्रामक सूचना फैलानों वालों पर तत्काल मुकदमा, आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कहा तीन घंटे की छूट पर पुलिस को बाजार में रखनी विशेष निगाह
हरिद्वार । आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कहा कि कोरोना को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए। कहा कि तीन घंटे की छूट पर पुलिस को बाजार में विशेष निगाह रखनी है। कहा कि सोशल डिस्टेंट को ध्यान में रखा जाए। यह बातें आईजी गढ़वाल ने हरिद्वार में बैठक के दौरान कहीं। इस दौरान बैठक में सभी ने सामाजिक दूरी बनाए रखी। गुरुवार को पुलिस कार्यालय के आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। आईजी ने कहा कि लॉकडाउन में सुबह के समय आवश्यक सामग्री के लिए दी गई छूट में सोशल डिस्टेंस को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। जनता को मास्क पहनने तथा साफ सफाई के लिए जागरूक किया जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना फैलाने पर रोक लगाकर इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कहा कि पुलिस जनता के साथ साथ अपना भी ध्यान रखे। कहा कि पुलिस बल अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखेंगे। कहा कि अनावश्यक रूप से किसी को भी न घूमने दिया जाए। बीमार एवं असहाय लोगों को पुलिस सहायता दे। बैठक में एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात एसके सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।