महिला ने फांसी लगाई, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा मौत का कारण
रुड़की । महिला की मौत के बाद परिजन बिना बताए शव को सुर्पुद-ए-खाक के लिए ले जाने लगे। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला ने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव धीरमजरा गांव निवासी शबाना का निकाह गंगनहर कोतवाली के सोहलपुर गाडा निवासी नदीम के साथ हुआ था। गुरुवार रात को महिला की मौत हो गई। शुक्रवार को परिजन शव को सुपुर्द-ए-खाक के लिए ले जा रहे थे। इस बीच किसी ने महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। महिला के गले पर निशान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा।