कठिन समय में रुड़की की सामाजिक संस्थाएं मदद करने के लिए आगे आई, 400 पैकेट खाने का प्रबंध कर नगर निगम को देना शुरू किया
रुड़की । देशभर में करोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर आगे आ गई हैं | ज्ञात हो कि रुड़की शहर में अनेकों सामाजिक संस्थाएं हैं जो समय-समय पर मुश्किल घड़ियों में अपना योगदान देती आई है | इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज भारत विकास परिषद (समर्पण) शाखा ,रोटरी क्लब रुड़की मिटाउन, स्टेशन क्लब रुड़की, होटल सेंटर प्वाइंट एवं सरस्वती डायनामिक्स सरीखी संस्थाओं ने आज से लॉक डाउन खत्म होने तक प्रतिदिन 400 पैकेट खाने का प्रबंध कर नगर निगम को देना शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि रुड़की एवं आसपास के क्षेत्र में ऐसे तकरीबन 600 लोग हैं जोकि लॉक डाउन की विकट परिस्थिति में रोजमर्रा की जरूरतों एवं दो वक्त के खाने से वंचित हो गए हैं ,इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम रुड़की ने इनके खाने का इंतजाम करने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया था ,इसी क्रम में इन सभी सामाजिक संस्थाओं ने यह फैसला किया कि प्रत्येक संस्था लॉक डाउन खत्म होने तक 100 फूड पैकेट इस कार्य के लिए अपना योगदान करेगी| जिससे कोई भी जरूरतमंद भूखे पेट ना सोए ,इसी कृत्य में आज पहले दिन तकरीबन 300 फूड के पैकेट नगर निगम को मुहैया करवाएं एवं कल से 400 पैकेट प्रतिदिन मुहैया कराने का आश्वासन दिया है